Uttarakhandhighlight

किसानों को सरकारी योजनाओं का 100% लाभ दिलाने के लिए CS की बैठक, दिए ये दिशा-निर्देश

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गुरुवार को सचिवालय में कृषि पर राज्य स्तरीय अनुमोदन समिति (State Level Sanctioning Committee) की बैठक ली. जिसमें सचिव ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और किसान मानधन योजना की शत प्रतिशत कवरेज करने के निर्देश दिए हैं.

योजनाओं का सैचुरेशन मोड में लागू करने के दिए निर्देश

सीएस रतूड़ी ने कहा कि इन योजनाओं का सैचुरेशन मोड में लागू किया जाए. ताकि अधिक से अधिक किसानों को इसका लाभ मिल सके. सीएस ने जानकारी दी कि 2024-25 में रबी की फसल के लिए 32420 किसानों को बीमा योजना के तहत कवर किया गया है, जिसमें 10308.19 हेक्टेयर भूमि शामिल है. आगामी 2025-26 के लिए इस योजना के तहत एक लाख किसानों को योजना में शामिल करने की योजना बनाई गई है.

ई-केवाईसी प्रक्रिया को किया जाए पूरा : CS

सीएस ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सो फीसदी लैंड सीडिंग और आधार आधारित भुगतान सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने किसानों के लिए विशेष कैंप लगाकर ई-केवाईसी प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही किसान मानधन योजना का प्रचार-प्रसार बढ़ाने और अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने के लिए जागरूक कायक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं. ताकि ज्यादा से ज्यादा किसानों को योजना का लाभ मिल सके.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button