Nainitalhighlight

जजी कोर्ट के बाहर फायर झोंकने वाला आरोपी अरेस्ट, राजनीतिक रंजिश के चलते मारी थी गोली

हल्द्वानी के जजी कोर्ट के पास हुए गोलीकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बसानी क्षेत्र से आरोपी को अरेस्ट किया है. बता दें घटना राजनीतिक रंजिश के चलते अंजाम दी गई थी. आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी के पिछले चुनाव में हारने के कारण उसने इस वारदात को अंजाम दिया था.

जजी कोर्ट के बाहर फायर झोंकने वाला आरोपी अरेस्ट

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले का खुलासा कर बताया कि घटना 9 मार्च की है, जब भोटिया पड़ाव स्थित जजी कोर्ट के पास एक व्यक्ति को खुलेआम गोली मारने की खबर मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों को सक्रिय किया.

बसानी से गिरफ्तार हुआ आरोपी

कई घंटों की मशक्कत के बाद आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर उसे बसानी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी की पहचान सुमित बिष्ट उर्फ बाली, निवासी बैलेजली लॉज, भोटिया पड़ाव के रूप में हुई है. एसएसपी ने बताया कि आरोपी एक कुख्यात अपराधी है. उसके खिलाफ पहले भी हत्या के प्रयास, बलवा, छेड़छाड़ और मारपीट समेत 16 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

शातिर बदमाश है आरोपी

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पुलिस ने समय-समय पर गुंडा एक्ट के तहत भी कार्रवाई की है. आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और वाहन बरामद किया गया है. इसके साथ ही आरोपी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button