DehradunBig News

IAS मीनाक्षी सुंदरम के साथ मारपीट मामला, सामने आया बॉबी पंवार का पक्ष

उत्तराखंड के वरिष्ठ आईएएस आर मीनाक्षी सुंदरम के साथ सचिवालय में मारपीट मामले पर बॉबी पंवार ने अपना पक्ष रखा है. पंवार ने वीडियो जारी कर स्पष्ट किया कि उनके और सचिव के बीच विवाद उस वक्त हुआ जब उन्होंने यूपीसीएल के एमडी अनिल यादव के सेवा विस्तार पर सवाल उठाया.

सचिव के साथ मारपीट मामले में बॉबी पंवार ने रखा अपना पक्ष

बॉबी पंवार ने कहा ‘मैंने सचिव मीनाक्षी सुंदरम से अनिल यादव के सेवा विस्तार के बारे में सवाल किया था, क्योंकि एक महीने पहले ही यूपीसीएल के एमडी पर भ्रष्टाचार के सबूतों के साथ शिकायत की गई थी. लेकिन इसके बावजूद उन्हें सेवा विस्तार दिया गया.’ बॉबी पंवार ने आरोप लगाया कि सेवा विस्तार के पत्र को जानबूझकर छुपाया जा रहा है. जब उन्होंने अधिकारियों से इस बारे में पूछा तो उन्हें उल्टा जवाब दिया गया.

पंवार ने की CCTV फुटेज दिखाने की मांग

बॉबी पंवार ने इस मामले में सीसीटीवी कैमरों को दिखाने की मांग की है. उन्होंने कहा प्रदेश के हर नागरिक को भ्रष्टाचार पर सवाल पूछने का अधिकार है. सचिव के स्टाफ की ओर से टेंडर का दबाव बनाने के आरोपों को सिरे से नकारते हुए इसे झूठा आरोप बताया और कहा कि यह पूरी तरह से उन्हें फंसाने की साजिश है. बॉबी पंवार ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की अपील की है. उन्होंने कहा ‘अगर मुझसे कोई गलती हुई तो मैं गिरफ़्तारी के लिए तैयार हूं.’ उन्होंने सिर्फ सार्वजनिक हित में सवाल उठाया था.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button