Tehri Garhwalhighlight

पति से नाराज होकर महिला ने छोड़ा अपना घर, श्रीनगर बस अड्डे से इस हालत में मिली महिला

टिहरी के डांगचौरा निवासी एक महिला ने अपने पति से नाराज होकर घर छोड़ दिया. काफी खोजबीन के बाद भी जब महिला का कुछ पता नहीं चला तो महिला के पति ने पुलिस को गुमशुदगी दर्ज कराई.

पति से नाराज होकर महिला ने छोड़ा अपना घर

बता दें मामला डांगचौरा का है. मिली जानकारी के अनुसार चार अक्टूबर को राजस्व थाना क्षेत्र डांगचौरा में एक महिला की गुमशुदगी दर्ज की गई थी. महिला संबंधी प्रकरण होने के कारण राजस्व पुलिस ने दो चेह अक्टूबर को केस कीर्तिनगर पुलिस को ट्रांसफर कर दिया. जिसके बाद महिला की तलाश शुरू की गई.

श्रीनगर बस अड्डे में मिली महिला

गुमशुदा महिला के मोबाइल की कॉल डिटेल्स निकली गई. महिला की लोकेशन ट्रेस कर पुलिस ने महिला को श्रीनगर बस अड्डे से सकुशल बरामद किया. पूछताछ पर महिला ने बताया कि पति से नाराज होकर उसने बिना किसी को बताए घर छोड़ने का मन बनाया. फिलहाल पुलिस ने महिला को उसके पिता को सौंप दिया है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button