Uttarakhandhighlight

विदेशी भाषाओं के कोर्स संचालित करने की तैयारी, CS ने दिए रणनीति तैयार करने के निर्देश

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अक्टूबर में आयोजित होने वाली उत्तराखंड स्किल डेवलपमेंट एंड एम्प्लॉयमेंट कॉन्फ्रेंस की तैयारियों के संबंध में एक बैठक की. इस कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य राज्य के युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से सशक्त करना और रोजगार संबंधी चुनौतियों के समाधान के साथ समावेशी और सतत विकास की रणनीतियों पर मंथन करना है.

कौशल विकास कोर्स संचालित करने पर दिए जाए ध्यान : CS

सीएस ने नीति आयोग, अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन, इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन डेवलपमेंट, एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, यूएनडीपी और यूनीसेफ को इस कॉन्फ्रेंस में शामिल करने के निर्देश दिए. उन्होंने विशेष रूप से विदेश में रोजगार के अवसरों और विदेशी आवश्यकताओं के अनुसार कौशल विकास कोर्स संचालित करने पर ध्यान देने का आदेश दिया.

विदेशी भाषाओं के कोर्स संचालित करने की तैयारी

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कौशल विकास के साथ-साथ विदेशी भाषाओं के कोर्स संचालित करने की रणनीति पर भी कार्य करने के निर्देश दिए. इसके अलावा, सभी विभागों को एकीकृत रूप से कौशल विकास की दिशा में प्रभावी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया.

स्थानीय युवाओं को नेचर गाइड के रूप में किया जाए प्रशिक्षित

सीएस ने वन विभाग को विशेष रूप से निर्देशित किया कि वह कौशल विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए राज्य में ट्रैकिंग के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए स्थानीय युवाओं को नेचर गाइड के रूप में प्रशिक्षित करने की कार्ययोजना पर कार्य करे. इसके साथ ही सीएस ने सरकारी विभागों, शैक्षणिक संस्थानों, निजी क्षेत्र और गैर सरकारी संगठनों के बीच सुदृढ़ सहभागिता को बढ़ाने के लिए भी निर्देश दिए, ताकि कौशल विकास और रोजगार के अवसरों को बढ़ाया जा सके।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button