Sports

Vinesh Phogat की जगह ये रेसलर खेलेगी फाइनल मुकाबला, गोल्ड मेडल के लिए यूएस की खिलाड़ी से होगी भिड़ंत

पेरिस ओलंपिक(Paris Olympics 2024) से भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट(Vinesh Phogat) डिस्क्वालीफाई हो गई है। इस बात की जानकारी पेरिस ओलंपिक आयोजन समिति ने एक बयान जारी कर कहा है। ऐसे में अब फाइनल में विनेश की जगह क्यूबा की रेसलर युस्नेलिस गजमैन खेलती नजर आएंगी। ऐसे में अब 50 किग्रा. वर्ग के फाइनल मुकाबले में अमेरिका की सारा एन हिल्डब्रैंड और क्यूबा की युस्नेलिस गजमैन के बीच खेला जाएगा।

ये रेसलर लेगी Vinesh Phogat की जगह

पेरिस ओलंपिक आयोजन समिति ने एक और बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘दूसरे दिन कराए गए वजन में विनेश अयोग्य पाई गईं। अंतरराष्ट्रीय कुश्ती के नियमों की धारा 11 के अनुसार फाइनल में फोगाट की जगह उस रेसलर को दी जाएगी जिसे उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में हराया है। ऐसे में क्यूबा की युसनेलिस गजमैन लोपेज फाइनल में विनेश की जगह लेंगी। ब्रॉन्ज मेडल के लिए यूक्रेन की ओकसाना लिवाच और जापान की युइ सुसाकी के बीच खेला जाएगा।’

अयोग्य घोषित हुईं विनेश फोगाट (Vinesh Phogat Disqualified)

बता दें कि Vinesh Phogat ने क्यूबा की युसनेलिस गजमैन लोपेज के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में एकतरफा जीत दर्ज की थी। उन्होंने 5-0 के अंतर से ये मैच अपने नाम किया। लेकिन इस मैच के बाद फोगाट अयोग्य साबित हुईं। फाइनल से पहले वजन नापने के दौरान विनेश का वजन 50 किलो 100 ग्राम था। ऐसे में 100 ग्राम से उनका वजन ऊपर निकला। जिसके चलते फोगाट को पेरिस ओलंपिक से बाहर कर दिया गया। ऐसे में विनेश को मेडल भी नहीं मिलेगा।

विनेश फोगाट के साथ हुआ क्या?

खबरों की माने तो मंगलवार को उनका वजन 49 किलो, 900 ग्राम था। जिसके बाद उन्होंने मुकाबले खेले। सेमीफाइनल मुकाबले के बाद उनका वजन करीब 52 किलो, 700 ग्राम हो गया। ऐसे में 2.8 किलो वजन कम करने के लिए उन्होंने रातभर मेहनत की। फाइनल मुकाबले की वेट टेस्टिंग से पहले रातभर उन्होंने वजन घटाने के लिए रनिंग, स्किपिंग आदि का सहारा लिया। कहा जा रहा है कि उन्होंने अपना खून भी निकाला। लेकिन इसके बावजूद वो 50 किलो अपना वजन नहीं कर पाईं।

वजन घटाने की वजह से उन्होंने खाना, पीना नहीं खाया। जिसके चलते वो बीमार भी हो गईं। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। कहा जा रहा है कि पानी की कमी के चलते वो बेहोश हो गईं थी।

Back to top button