highlightUttarakhand

बदांयू में सीएम धामी ने किया रोड शो, कहा- जन-जन की पुकार अबकी बार 400 पार

सीएम धामी ने आज बदायूं संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य के पक्ष में आयोजित रोड शो में प्रतिभाग किया। इस दौरान रोड शो में भीड़ उमड़ी। सीएम धामी के बदांयू पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया।

बदांयू में सीएम धामी ने किया रोड शो

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बदायूं संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य के समर्थन में आज रोड शो किया। रोड शो में मातृशक्ति, बुजुर्गों से लेकर युवा भी शामिल हुए। सीएम धामी ने भाजपा प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य को वोट देने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने सपा और बसपा पर जमकर निशाना साधा।

Cm dhami

जनता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार बनाएगी पीएम

सीएम धामी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में जिस प्रकार देश का सर्वांगीण एवं सर्वस्पर्शी विकास हो रहा है उससे स्पष्ट है कि देश की जनता उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए उत्साहित है।

Cm dhami

जन-जन की पुकार अबकी बार 400 पार

सीएम धामी कहा कि बदांयू की जन-जन की पुकार अबकी बार 400 पार। इसके साथ ही सीएम धामी ने सपा, बसपा पर तज कसते हुए कहा कि पहले सपा और बसपा के राज में जनता त्रस्त थी और अपराक्षी माफिया का राज चलता था। लेकिन अब उत्तर प्रदेश में माफियागीरी खत्म हो गई है।

Cm dhami

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button