National

लालू यादव के तंज पर ‘मोदी का परिवार’ आया सामने, एक्स पर नेताओं ने बदला बायो, देखें यहां

रविवार को पटना में एक रैली को संबोधित करते हुए राजद प्रमुख लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी हमला किया था। उन्होनें कहा था कि, मोदी क्या है? मोदी के पास तो परिवार ही नहीं है। लालू यादव के इस बयान के बाद राजनीति गर्मा गई। पीएम मोदी ने लालू यादव के इस बयान का जवाब दिया है। तेलंगाना में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के लिए पीएम मोदी वहां पहुंचे थे। इस दौरान उन्होनें लालू यादव के बयान पर पलटवार किया है।

लालू यादव पर साधा पीएम मोदी ने निशाना

तेलंगाना में लालू यादव पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, इंडिया गठबंधन के नेता बौखलाते जा रहे हैं। मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं तो यह बोलते हैं कि मोदी का परिवार नहीं है। कल को तो ये कह देंगे कि तुझे कभी भी सजा नहीं हुई इसलिए कभी राजनीति में नहीं आ सके। उन्होनें इसके बाद तेलंगा की जनता से बात करते हुए कहा कि, भाईयों-बहनों मेरी जिंदगी एक खुली किताब जैसी है। मेरे देश के लोग मुझे अच्छे से जानते हैं और मेरे पल-पल की खबर रखते हैं।

भाजपा नेताओं ने बदला बायो

वहीं राजद प्रमुख लालू यादव की तरफ पीएम मोदी को लेकर किए गए निजी हमले के बाद भाजपा के बड़े नेताओं ने भी इसका जवाब देना शुरु कर दिया है। भाजपा नेताओं ने इसके लिए अलग तरीका अपनाया है। सभी अपने एक्स पहले ट्वीटर का बायो बदलकर लालू यादव के बयान पर अपना जवाब दे रहे हैं। सभी नेताओं ने अपने बायो में मोदी का परिवार लिखना शुरु कर दिया है।

BJP won in Chandigarh

Back to top button