Big NewsNainital

हल्द्वानी में उठी मांग, बिरयानी संचालकों की दुकानों पर लगाए जाएं हलाल सर्टिफिकेट के बोर्ड

हल्द्वानी में पिछले कुछ समय से बिरयानी संचालकों की दुकान दिन पर दिन बढ़ ही रही है। इसी क्रम में गौ रक्षकों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते हुए शहर में बिरयानी की दुकानों पर हलाल प्रमाणिकता का बोर्ड लगवाने की मांग की है।

हलाल सर्टिफिकेट का बोर्ड लगवाने की उठ रही मांग

गौ रक्षकों ने सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए हल्द्वानी शहर में बिरयानी की दुकानों पर हलाल प्रमाणिकता का बोर्ड लगवाने एवं मंगलवार को सभी बिरयानी की दुकानों को बन्द करने तथा इनके संचालक एवं कर्मचारियों का सत्यापन कराने की मांग की है।

बाहरी शहरों से लोग आकर कर रहे दुकानें संचालित

संगठन से जुड़े लोगों का कहना है कि शहर में इन दिनों बिरयानी की दुकानों की बाढ़ सी आ गई है। जिनमें अधिकांश लोग दिल्ली, मुरादाबाद रामपुर और बरेली जैसे बाहरी शहरों से आकर दुकानें संचालित कर रहे हैं।

धर्म भ्रष्ट करने का लगाया आरोप

इसके अलावा बिरयानी की दुकानों में हिन्दुओं को हलाल मांस की बिरयानी बेचकर उनका धर्म भ्रष्ट किया जा रहा है। जो कानूनी अपराध भी है। वहीं प्रशासन को दुकानों के संचालक एवं कर्मचारियों का सत्यापन करवाना चाहिए। जिससे भविष्य में होने वाली अनहोनी से बचा जा सके।

नगर स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपी जांच

वहीं मामले को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह का कहना है कि इसे लेकर नगर स्वास्थ्य अधिकारी को कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। नगर स्वास्थ्य अधिकारी जल्द ही इसे लेकर जांच करेंगे।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button