highlightNainital

केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किया श्रमदान, लोगों से की स्वच्छता अभियान से जुड़ने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर प्रदेशभर के सभी धार्मिक स्थलों पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने रामलीला मैदान के पास राम मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर स्वच्छता अभियान चलाया।

केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किया श्रमदान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर चलाए जा रहे इस स्वच्छता अभियान के मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट के साथ भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भी इस अभियान में शामिल हुए।

22 जनवरी को की दीपावली मनाने की अपील

अजय भट्ट ने कहा कि राम मंदिर बनने से इस समय पूरे देश में भक्तिमय माहौल है और लोग 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भट्ट ने सभी लोगों से स्वच्छता अभियान से जुड़ने और 22 जनवरी को सभी लोगों से अपने घरों में दीपक जलाने और आतिशबाजी कर दीपावली मनाने की अपील की है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button