Entertainment

Amitabh Bachchan की हुई हाथ की सर्जरी, Akshay Kumar-Suriya के साथ ऐड शूट की तस्वीरें की साझा

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार है। हाल ही में बिग बी ने सोशल मीडिया पर एक ऐड शूट की तस्वीरें साझा की थी। जिसमें वो अक्षय कुमार के साथ एक ऐड शूट करते दिखाई दिए। इसी से जुड़ा एक किस्सा अभिनेता ने अपने ब्लॉग में बताया है। जो की सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अक्षय के साथ शूट किया ऐड

amitbhah bachchan-akshay kumar

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में बताया की उनकी हाथ की सर्जरी हुई है। अभिनेता ने इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) के लॉन्च से पहले अक्षय कुमार के साथ वो ऐड का शूट कर रहे थे। उन्होंने अपने ब्लॉग में बताया की ऐड शूट करने के बीच अक्षय ने उनकी सर्जरी पर भी बात की थी।

शूट की कई तस्वीरें की शेयर

सोशल मीडिया के अलावा उन्होंने अपने ब्लॉग में भी ऐड शूट की तस्वीरें साझा की है। इन फोटोज में बिग बी ने कलाई में बैंड बांधा हुआ है। पोस्ट में उन्होंने ज्यादा कुछ अपनी सर्जरी के बारे में शेयर नहीं किया। इन तस्वीरों में बिग बी साउथ के एक्टर सूर्या और अक्षय कुमार के साथ नज़र आ रहे हैं। ये आईपीएल के एड शूट के समय खींची गई फोटोज है।

akshay-amitabh bachchan

शूट में ऋतिक भी थे शामिल

अमिताभ ने ब्लॉग में बताया की ऋतिक भी सेट पर मौजूद थे। ऋतिक ने अपनी शूटिंग पूरी कर ली थी। अमिताभ साउथ के चहेते ‘सूर्या’ के साथ भी थे। तस्वीरों में तीनों एक्टर्स ने काले कपड़ें पहन रखे हैं।

big bi

तीनों इन तस्वीरों में काफी स्मार्ट लग रहे हैं। जहां अक्षय ने काले रंग की जैकेट और ब्लू जींस पहनी हुई है। वहीं, बिग बी प्रिंटिड ब्लैक जैकेट में नज़र आए। सूर्या भी ऑल ब्लैक ऑउटफिट में नज़र आए।

Back to top button