National

पहले टेंट में रहते थे अब मिला रामलला को पक्का घर, जानिए अयोध्या में क्या बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इसी के साथ पीएम मोदी ने 15,700 करोड़ रुपए से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होनें एक कार्यक्रम को भी संबोधित किया।

पहले टेंट में रहते थे अब मिला पक्का घर

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सभ्यता ने हमें रास्ता दिखाया है। हम पुरातन और नूतन को साथ लेकर चलते हैं। एक समय था रामलला टेंट में थे। अब न सिर्फ रामलला को पक्का घर मिला है बल्कि देश के चार करोड़ गरीबों को भी पक्का घर मिला है। इसी के साथ पीएम मोदी ने कहा कि आज न सिर्फ केदार धाम का पुनरूद्धार हुआ है बल्कि 315 से ज्यादा नए मेडिकल कॉलेज भी बने हैं। आज देश में महाकाल महालोक का निर्माण ही नहीं हुआ है, बल्कि हर घर जल पहुंचाने के लिए पानी की 2 लाख से ज्यादा टंकियां भी बनवाई गई है।

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट हर यात्री को धन्य करेगा

अयोध्या के एयरपोर्ट का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, त्रिकालदर्शी महर्षि वाल्मीकि जी के नाम पर अयोध्या धाम एयरपोर्ट का नाम, इस एयरपोर्ट में आने वाले हर यात्री को धन्य करेगा। महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट द्वारा रचित रामायण वो ज्ञान मार्ग है, जो हमें प्रभु श्रीराम से जोड़ती है। आधुनिक भारत में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अयोध्या धाम हमें दिव्य-भव्य-नव्य राम मंदिर से जुड़ेगा। 

Back to top button