UttarakhandBig NewsDehradun

चाय बागान की जमीन पर बना होटल, ADM ने मांगा एसडीएम सदर और तहसीलदार से तीन दिन के अंदर जवाब

प्रेमनगर में स्थित चाय बागान की सील की गई जमीन पर होटल बनाने को लेकर अपर जिला मजिस्ट्रेट ने सख्त रवैया अपनाया है। सख्त रवैया अपनाते हुए एडीएम ने एसडीएम सदर और तहसीलदार से तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है कि ये होटल कब और कैसे चाय बागान की जमीन पर बन गया। इसके साथ ही इस जमीन की खरीद-फरोख्त किसने की है ।

चाय बागान की जमीन पर होटल मामले पर ADM सख्त

बता दें एडीएम प्रशासन डाॅ. शिव कुमार बरनवाल चाय बागान की सील की गई जमीन की खरीद-फरोख्त मामले की सुनवाई कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक शनिवार को एडीएम ने एसडीएम सदर और तहसीलदार से कहा कि मौजा लाडपुर का खासरा नंबर पुराना 83 और नया नंबर 30 का है। लाडपुर की खतौनी में स्पष्ट रूप से लिखा है कि यह नंबर सील की गई भूमि के हैं।

तीन दिन के भीतर मांगा जवाब

मामले में 31 जुलाई 1996 को आदेश किए गए थे। एडीएम ने पूछा है कि इस भूमि का विक्रय कब और कैसे किया गया है। इस मामले में 17 नवंबर 2022 तक रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया था। लेकिन आज तक इसे लेकर रिपोर्ट नहीं दी गई है। जिसके लेकर एक बार फिर एडीएम ने सख्ती दिखाते हुए तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button