highlightDehradun

अटल उत्कृष्ट स्कूलों की वजह से बिगड़ा देहरादून का cbse board result, ये न होते तो देश के टॉप रीजन में होता दून

उत्तराखंड में पलायन की एक बड़ी वजह शिक्षा को भी माना जाता है। यही वजह थी कि पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के द्वारा पहाड़ों में पलायन रोकने के उद्देश्य से प्राइवेट स्कूलों को टक्कर देने के लिए अटल उत्कृष्ट स्कूलों के रूप में सरकारी स्कूलों की मान्यता सीबीएसई बोर्ड से दिलाई गई। लेकिन इन्हीं अटल उत्कृष्ट स्कूलों की वजह से इस बार सीबीएसई रीजन देहरादून का रिजल्ट बिगड़ा है।

CBSE board exam 2023 में अटल उत्कृष्ट स्कूलों का खराब रहा प्रदर्शन

पहाड़ों में पलायन रोकने के उद्देश्य से प्राइवेट स्कूलों को टक्कर देने के लिए अटल उत्कृष्ट स्कूलों के रूप में सरकारी स्कूलों की मान्यता सीबीएसई बोर्ड से दिलाई गई। हर ब्लॉक में दो सीबीएसई बोर्ड के इंटर कॉलेजों को अटल उत्कृष्ट स्कूल के रूप में स्थापित किया गया।

लेकिन जब पहली बार इन्हीं स्कूलों का cbse board result जारी किया गया तो निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला है। दसवीं में जहां उत्तराखंड के 155 अटल उत्कृष्ट स्कूलों के 60% छात्र परीक्षा में पास हुए हैं। तो वहीं 12वीं में इन्हीं स्कूलों के छात्रों का निराशाजनक प्रदर्शन रहा है। जिसमें से 51% छात्रों ने ही 12वीं में परीक्षा पास की है।

अटल उत्कृष्ट स्कूलों के कारण बिगड़ा दून का cbse board result

CBSE board exam 2023 में अटल उत्कृष्ट स्कूलों के खराब परिणाम के बाद माना ये भी जा रहा है कि उत्तराखंड के इन सरकारी अटल उत्कृष्ट स्कूलों की वजह से देहरादून सीबीएसई रीजन के परीक्षा परिणाम पर भी इसका असर पड़ा है। उत्तराखंड के अटल उत्कृष्ट स्कूलों के परीक्षा परिणाम को हटाया जाए तो देश भर में देहरादून रीजन दसवें नंबर पर आता।

लेकिन 12वीं में उत्तराखंड के अटल उसके स्कूलों में महज 51% रिजल्ट की वजह से देहरादून सीबीएससी रिजल्ट देश में 15 नंबर पर आया है। वहीं दसवीं की बात करें तो अटल उत्कृष्ट स्कूलों के रिजल्ट को हटा दें तो देश में छठवें नंबर पर देहरादून रीजन आता, जो 11 नंबर पर आया है।

शिक्षा महानिदेशक ने cbse board result और किया संज्ञान

उत्तराखंड के अटल उत्कृष्ट स्कूलों के निराशाजनक प्रदर्शन का संज्ञान शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के द्वारा भी लिया गया। बंशीधर तिवारी के द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश में भी अटल उत्कृष्ट स्कूलों की उन छात्रों के लिए पढ़ाई के लिए खुले रखने का आदेश जारी कर दिया गया है।

35% छात्रों की कंपार्टमेंट आई है। इसी नजरिए से देखें तो अगर 35% छात्र कंपार्टमेंट देने के बाद पास होते हैं तो इससे रिजल्ट पर भी असर पड़ेगा। वहीं जिन स्कूलों का निराशाजनक प्रदर्शन रहा है उन स्कूलों के शिक्षकों से जवाब तलब किया गया है।

कंपार्टमेंट के जरिए छात्रों के पास है एक और मौका

Cbse board exam 2023 में उत्तराखंड के अटल उत्कृष्ट स्कूलों के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर जहां एक ओर शिक्षा महानिदेशक गंभीर नजर आ रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर सीबीएसई देहरादून रीजन के निदेशक रणवीर सिंह का कहना है कि कंपार्टमेंट के जरिए छात्रों के पास पास होने का एक मौका है।

लेकिन जिस तरीके से cbse board result आया है उससे कहीं ना कहीं अटल उत्कृष्ट स्कूलों की वजह से सीबीएसई देहरादून रीजन के रिजल्ट पर भी इसका असर पड़ा है। जिससे रीजन ऑल ओवर रिजल्ट में कुछ पीछे रहा है।

इनपुट – मनीष डंगवाल

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button