Big Newshighlight

उत्तराखंड : प्रचार करने गांव पहुंचे शिक्षा मंत्री, लोगों ने पूछा, किया क्या है आपने? VIDEO

https://youtu.be/9NWcX2mzKSw

गदरपुर: चुनाव प्रचार जारों पर है। नेता डोर-टू-डोर प्रचार कर रहे हैं। लेकिन, इस बार लोग नेताओं से सीधे सवाल पूछने से नहीं कतरा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गदरपुर में सामने आया है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे प्रचार करने गांव में पहुंचे थे। इस दौरान उनको लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा।

गांव पहुंचते ही शिक्षा मंत्री से स्थानीय लोगों ने पूछा कि आपने गांव के लिए क्या किया है। जवाब में अरविंद पांडे से एक सड़क की ओर इशारा करते नजर आ रहे हैं। लेकिन, इस पर उनको जवाब मिला कि सड़क केवल गांव के बाहर तक ही बनी है। क्या गांव में लोग नहीं रहते। इतना ही नहीं, व्यक्ति ने शिक्षा मंत्री पर घोटाले का आरोप लगाया था। इस पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि उन्होंने मंदिर के लिए कोई पैसा सरकारी योजना में नहीं दिया है।

इस पर स्थानीय निवासी ने कहा कि वहां आपके नाम को बोर्ड लगाया गया है। बिना काम किए ही है, पैसे का भगुतान कर लिया गया। इसके बाद शिक्षा मंत्री यह कहते हुए वहां से चले गए कि देखो ये स्टंटबाजी कर रहा है। लोगों को दिखाने के लिए वीडियो बनवा रहा है और वहां से चले गए।

Back to top button