Dehradunhighlight

VIDEO : विधानसभा के गेट पर धरने पर बैठे हरीश रावत, अंदर जाने से रोका

cm pushkar singh dhami

देहरादून : सीएम पुष्कर सिंह धामी के पीआरओ नंदन सिंह बिष्ट के लेटर कांड के बाद विपक्ष ने राज्य सरकार को सदन के अंदर से लेकर बाहर तक घेरा। एक ओऱ जहां सदन में कार्यवाही के दौरान विपक्ष के विधायकों ने सदन के अंदर इस मामले को लेकर हंगामा किया और सरकार को घेरा तो वहीं विधानसभा के बाहर हरीश रावत ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। हरीश रावत विधानसभा के गेट पर धरने पर बैठ गए।

इस दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत के साथ गणेश गोदियाल, विधायक मनोज रावत समेत कई विधायक, समर्थक और कार्यकर्ता धरने पर बैठे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस ने सरकार पर खनन प्रेमी होने का आरोप लगाया।

कांग्रेस ने खनन प्रेमी सरकार का आरोप लगाते हुए विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन दिया और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की. कांग्रेस ने धरने के दौरान ‘जोर जुल्म की ये सरकार नहीं चलेगी, नहीं चलेगी’ के नारे लगाए गए।

https://youtu.be/TA0dbp2s5w8

Back to top button