Dehradunhighlight

शर्मनाक: मंत्री के पहुंचने तक भी खाली था आपदा कंट्रोल रूम, सचिव को फोन पर कही ये बात

cm pushkar singh dhami

देहरादून: मौसम विभाग ने तीन दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया हुआ है। खासकर 18 और 19 दो दिनों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 16 अक्टूबर को ही अलर्ट जारी कर दिया था। बावजूद, आपदा विभाग समेत प्रदेश के आला अधिकारियों की तंत्रा नहीं टूटी। हद तो तब हो गई, जब मंत्री आपदा कंट्रोल रूप पहुंच गए, तब भी कर्मचारी दफ्तर नहीं पहुंचे थे।

खबर उत्तराखंड ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर का संज्ञान लेकर मंत्री आपदा आपदा कंट्रोल रूम के दफ्तर जा पहुंचे और कंट्रोल रूम का जायजा लिया। कार्यालय का नाजारा देखकर मंत्री धन सिंह रावत का पारा चढ़ गया और वो भड़क गए। उन्होंने फोन कर पूरे मामले में आपदा सचिव से भी नाराजगी व्यक्त की।

cm pushkar singh dhami

उन्होंने कहा कि रेड अलर्ट जारी होने के बाद आपदा कंट्रोल रूम में कंट्रोल रूम इंचार्ज नदारद हैं। आपदा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सभी जिलों निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कल इस संबंध में अधिकारियों की बैठक ली जाएगी। साथ ही कहा कि गैरजिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button