highlightNainital

उत्तराखंड: सोशल मीडिया में नौकरी की फर्जी खबर, अब होगी कार्रवाई

cm pushkar singh dhami

लालकुआं: युवा नौकरी के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। सरकार भर्तियां भी निकाल रही हैं, लेकिन इस बीच लगातार सोशल मीडिया में फर्जी नौकरी की खबरें भी तैरती रहती हैं। ऐसा ही एक मामला लालकुआं में सामने आया है। इस मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कही जा रही है।

जानकारी के अनुसार पिछले दिनों मीडिया में छप रही संविदा पर भर्ती की खबरों पर दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा ने नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि इस तरह की खबरें झूठी हैं। संघ की ओर से कोई नोटिफिकेशन नहीं निकाला गया है। उन्होंने कहा कि से उनको बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है।

संविदा पर नौकरी की खबरों को भ्रामक बताया है। उनका कहना है कि प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया में चल रही खबरों को दुग्ध संघ से कोई लेना-देना नहीं है और ना ही किसी तरह की कोई भर्ती निकाली है। उन्होंने कहा कि अगर इसमें किसी संलीप्तता पाई गई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button