Dehradunhighlight

उत्तराखंड : पेट्रोल का शतक पूरा, 95 पर पहुंचा डीजल

petrol

देहरादून: पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। देशभर में पेट्रोल के दाम 100 के पार पहुंच चुके हैं। उत्तराखंड में भी पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गए हैं। शनिवार को राजधानी में सामान्य पेट्रोल 100 रुपये 19 पैसे प्रति लीटर तक पहुंच गया। शुक्रवार को पेट्रोल के दाम 99 रुपये 91 पैसे थे।

देहरादून में पहली बार सामान्य पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार पहुंचे हैं। इससे पहले प्रीमियम पेट्रोल के दाम पहले ही 100 रुपये के पार पहुंच चुके हैं। वहीं, डीजल की कीमत 92 रुपए 94 पैसे प्रति लीटर है। पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं।

पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसको असर आम लोगों के साथ ही किसनों पर भी पड़ता है। पेट्रोल-डीजल के साथ ही खाद्य पदार्थों के दाम भी तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे रसोई का बजट भी गड़बड़ा रहा है।

Back to top button