Dehradunhighlight

उत्तराखंड में स्कूल खुलने के समय में बदलाव, 1 अक्टूबर से इतने बजे से खुलेंगे

school child

देहरादून : उत्तराखंड के सरकारी माध्यमिक स्कूलों के खुलने का समय शुक्रवार 1 अक्टूबर से बदल जाएगा। शीतकालीन समय सारिणी के अनुसार एक अक्टूबर से ये स्कूल सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक चलेंगे। स्कूल खुलने के लिए छह घंटे का समय दिया गया है, ताकि दो शिफ्ट में चल रहे स्कूल अपने हिसाब से छात्रों को बुला सकें। हालांकि, अभी प्राथमिक स्कूलों के लिए आदेश जारी होना बाकी है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने बुधवार को आदेश जारी कर शीतकालीन समय सारिणी के अनुसार स्कूल खोलने के आदेश जारी किए। उन्होंने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को एक अक्टूबर से 31 मार्च तक शीतकालीन समय सारिणी के अनुसार स्कूल संचालित करने के आदेश जारी किए हैं।

आपको बता दें कि अब तक स्कूल सुबह 8 बजे से 1 बजे तक चल रहे थे। प्रदेश के 2331 माध्यमिक एवं 3908 जूनियर हाई स्कूलों में शुक्रवार से यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। प्राथमिक शिक्षा निदेशक आरके उनियाल ने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों के लिए गुरुवार को सभी जिलों की समीक्षा के बाद समय सारिणी और आदेश जारी किए जाएंगे।

Back to top button