Big NewsDehradun

उत्तराखंड ब्रेकिंग : अगले 24 घंटे इन जिलों के लिए अलर्ट, हो सकती है भारी बारिश

aiims rishikesh

देहरादून: मानसून ने जब दस्तक दी थी, लोगों को तब बारिश की उम्मीद थी, लेकिन उम्मीदों के विपरीत शुरूआत में काफी कम बारिश हुई। लेकिन, मानसून की सक्रियता बढ़ने से सोमवार देर रात से मंगलवार को पूरे दिन राजधानी दून के साथ पहाड़ी जिलों में झमाझम बारिश हुई। इससे पिछले कई दिनों से गर्मी से जूझ रहे लोगों ने राहत की सांस ली।

मौसम विभाग ने अगले 24 घटों में अल्मोड़ा, नैनीताल व पिथौरागढ़ आदि जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। देहरादून में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। चमोली जनपद में मंगलवार देर रात से हो रही बारिश जारी है, बारिश से मौसम में ठंडक आ गई है। जनपद में बदरीनाथ हाइवे सुचारू है। वहीं 21 संपर्क मार्ग मलबा आने से अवरुद्ध पड़े हैं।

Back to top button