Big NewsDehradunhighlight

उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री की दो टूक, बोले-अधिकारियों की नाराजगी से नहीं चलेगी सरकार, जाना पड़ेगा

देहरादून। उत्तराखंड की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य से नाराज चल रहे आईएएस अधिकारी रेखा आर्य के विभाग की जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार नहीं हैं। पिछले 1 महीने से महिला एवं बाल विकास विभाग बिना सचिव और बिना निदेशक के चल रहा है जिसको लेकर रेखा आर्य अपनी कई बार नाराजगी जाहिर कर चुकी है, यहां तक कि 11 नवंबर को मुख्यमंत्री के द्वारा ली जाने वाली समीक्षा बैठक में बिना विभागीय सचिव और निदेशक के कैसे विभागीय कामकाजओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा। बड़ा सवाल ये भी बना हुआ है,लेकिन रेखा आर्य से नाराज चल रहे अधिकारियों की नाराजगी के चलते विभाग की जिम्मेदारी सम्भालने से बच रहे अधिकारियों को शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने दो टूक जवाब दिया है।

मदन कौशिक ने कहा है कि सरकार अधिकारियों की नाराजगी से नहीं चलेगी बल्कि सरकार का जो एजेंडा है उसके हिसाब से चलेगी इसलिए अधिकारियों को जो जिम्मेदारी दी जा रही है वह उन्हें निभानी होगी मदन कौशिक का यह बयान रेखा आर्य के समर्थन में देखा जा सकता है क्योंकि रेखा आर्य कह चुकी है कि बिना सचिव के और निदेशक के छुट्टी पर चले जाने से विभागीय कामकाज नहीं हो पा रहे हैं।

https://youtu.be/U8Uc0xJp1x0

Back to top button