Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर : इस बार शनिवार-रविवार बंद नहीं रहेगा बाजार

Badrinathदेहरादून : उत्तराखंड के चार जिलों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चार राज्यों में शनिवार-रविवार लॉकडाउन करने का फैसला किया गया था लेकिन रक्षाबंधन के चलते सरकार ने अपने फैसले में बदलाव किया है। जी हां सरकार ने रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए इस रविवार-शनिवार बाजार खुले रखने का फैसला किया है। बकायदा इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है। बता दें कि देहरादून, उधमसिंह नगर, नैनीताल और हरिद्वार में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने रविवार औऱ शनिवार लॉकडाउन ऱखने का फैसला किया था। लेकिन रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए सरकार ने अपने फैसले मेें फिलहाल इस रविवार और शनिवार बदलाव किया है। सरकार के इस फैसले के बाद त्यौहार के समय बाजारों में चहल पहल रहने की उम्मीद है। हालांकि लोगों में प्रदेश मे बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए खौफ है लेकिन इस फैसले से दुकानदारों के चेहरे पर रौनक आ गई है।

Back to top button