highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : जिसे ढूंढ रही थी कई जिलों की पुलिस, उसे दरउ चौकी पुलिस ने दबोचा

ankita lokhandeउधम सिंह नगर  :उत्तराखंड में नशे का कारोबार और नशा दोनों लगातार बढ़ता जा रहा है। युवा नशे कीचपेट में आ रहे हैं और अपना भविष्य बर्बाद कर रहे हैं लेकिन उत्तराखंड पुलिस ने नशा और नशे के कारोबार को रोकने की ठानी है औऱ लगातर प्रदेश भर में चेकिंग अभियान जारी है। आपको बता दें कि 22 जून से 28 जून तक उत्तराखंड पुलिस एंटी ड्रग जागरुकता सप्ताह अभियान चला रही है जिसमे दरउ चौकी पुलिस को सफलता हाथ लगी है।

दरउ चौकी की पुलिस के हत्थे चढ़ा स्मैक तस्कर

इसी के तहत आज उधमसिंह नगर के किच्छा थाना अंतर्गत आने वाली दरउ चौकी की पुलिस के  हत्थे स्मैक तस्कर चढ़ा। बता दें कि चौकी इंचार्ज रमेश चन्द्र बेलवाल ने ग्राम दरऊ निवासी शावेज़ खान पुत्र असलम खान को 10 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।

जिसकी थी कई जिलों की पुलिस को तलाश वो चढ़ा हत्थे

जानकारी मिली कि उक्त स्मैक तस्कर काफी लंबे समय से नशे के कारोबार से जुड़ा हुआ है और कई जिलों की पुलिस के रडार पर था लेकिन आज किच्छा की दरउ पुलिस चौकी के हत्थे चढ़ा गया। फिलहाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। टीम में उप निरीक्षक रमेश चंद्र बेलवाल, कांस्टेबल गोरखनाथ, रविंद्र रावत और कन्हैया लाल शामिल रहे।

 

Back to top button