Big NewsPauri Garhwal

उत्तराखंड से बड़ी खबर : सतपुली के पास राशन से भरा ट्रक खाई में गिरा

ankita lokhandeपौड़ी गढ़वाल : पौड़ी गढ़वाल के सतपुली से बड़ी खबर है।जानकारी मिली है कि पौड़ी के सतपुली के पास आज सुबह राशन से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. खबर है कि ट्रक चालक घायल है।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीबन 8.20 ग्राम–बडोली तहसील-सतपुली के पास सतपुली एकेश्वर मोटर मार्ग पर राशन से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा वाहन चालक रवि थापा पुत्र नेम बहादुर निवासी-गिंवई श्रोत, कोटद्वार गंभीर रुप से घायल हो गया है। जानकारी मिली है कि ट्रक में चालक के साथ कोई अन्य नहीं था।मौके पर मौजदू लोगों ने 108 और पुलिस को इस हादसे की सूचना दी औऱ एम्बुलेंस के माध्यम से घायल ट्रक चालक को सतपुली के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा।

Back to top button