highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : एसपीओ की शिकायत पर बीजेपी नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ankita lokhandeऊधमसिंहनगर में एसपीओ के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पड़ी करने के मामले में पुलिस ने बीजेपी नेता के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लॉक डाउन से अब तक पुलिस के लिये दिन रात निःशुल्क मेहनत करने वाले एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) पर फेसबुक में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले भाजपा नेता सहित एक अन्य युवक के खिलाफ पुलिस ने थाना पंतनगर में मुकदमा दर्ज किया है। पंतनगर के रहने वाले बीजेपी नेता सचिन शर्मा ने अपने फेसबुक एकाउंट में एसपीओ के लिये कुछ लिखा था जिस पर बीजेपी नेता शेखर कोरंगा ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए एसपीओ की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे जिस पर शांतिपुरी के करीब आधा दर्जन से ज्यादा एसपीओ ने सचिन शर्मा और शेखर सिंह कोरोंगा के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर 25 जून को लिखित शिकायती पत्र पन्तनगर थाने में दिया था।
ankita lokhandeवहीं इस मामले में पन्तनगर थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि एसपीओ के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले एक युवक के खिलाफ धारा 504 में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की जाच की जा रही है।

Back to top button