Big NewsDehradun

आज एक बजे से उत्तराखंड में होने वाली है नई शुरुआत, इस चैनल पर होगा प्रसारण

breaking uttrakhand newsदेहरादून: आज से उत्तराखंड में एक नई शुरुआत होने जा रही है। ये शुरुआत लाॅकडाउन में हुए बड़े नुकसान की भरपाई करने क लिए की जा रही है। लाॅकडाउन के कारण पढ़ाई नहीं हो पा रही थी, जिसकी भरपाई के लिए यह शुरुआत की जा रही है। दोपहर एक बजे से दूरदर्शन उत्तराखंड पर सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए कक्षाएं शुरू होंगी। ढाई बजे तक कक्षा नौ, दस और 12 वीं के छात्रों की विज्ञान की पढ़ाई की क्लास शरू होगी। डीडी उतराखंड और शिक्षा विभाग के साथ इस पर करार हो गया है।

इसके लिए ज्ञानदीप कार्यक्रम के तहत रोजाना आधा आधा घंटे के तीन एपिसोड प्रसारित होंगे। शिक्षक वीडियो के जरिए छात्रों को विज्ञान और अंग्रेजी की पढ़ाई कराएंगे। डीडी के कार्यक्रम प्रमुख डॉ. सुभाष चंद्र थलेड़ी ने बताया कि लेक्चर यूट्यूब पर भी अपलोड किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों को प्रसारण डीडी फ्री डिश-41, डिश टीवी-229, डेन-137, एयरटेल-400, वीडियोकॉन-889, टाटा स्काई-1195, हाथवे-483, सिटी केबल- 671, बिग टीवी-250, नेट विजन-138 और यूसीएन केबल के चैनल नंबर 670 पर प्रसारण किया जाएगा।

Back to top button