National

कोरोना वायरस की यूपी में भी दस्तक, एक ही परिवार के 6 लोगों में पुष्टि

Breaking uttarakhand newsचीन समेत कई देशों में कोरोना वायरस से कोहराम मचा हुआ है। यहां से आने जाने वाली कई फ्लाइटों को कैंसिल कर दिया गया है औऱ यात्रा पर रोक लगा दी गई है। वहीं इसका डर पूरी दुनिया में फैल गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोहराम मचाने वाले कोरोनावायरस ने उत्तर प्रदेश में दस्तक दे दी है। आगरा में एक ही परिवार के छह लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। सोमवार को परिवार के 13 सदस्यों के नमूने लिए गए थे। बाकी सदस्यों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।

जानकारी मिली है कि आगरा निवासी जूता कारोबारी दो भाई अपने दिल्ली निवासी रिश्तेदार के साथ इटली की यात्रा से 25 फरवरी को लौटे हैं। रविवार को इनके साथ गए दिल्ली निवासी रिश्तेदार में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। इसकी जानकारी होने पर दोनों भाई अपने परिवार के साथ सोमवार शाम को जिला अस्पताल पहुंचे। एसआईसी को जानकारी दी गई तो उन्होंने तत्काल एसएन मेडिकल कॉलेज के माइक्रो बायलॉजी विभाग की टीम को नमूने लेने के लिए बुलाया था।

Back to top button