Big NewsDehradun

मसूरी जेपी बैंड के पास ट्रक की चपेट में आए स्कूटी सवार, दो की मौत

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : मसूरी मार्ग में जेपी बैंड के पास सड़क हादसे में स्कूटी सवार दो युवकों की मौत हो गई. जानकारी मिली है कि हादसे करीब 1 बजे हुई जिसमें स्कूटी सवार दो युवक ट्रक से जा भिड़े जिससे वो लहुलुहान हो गए जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक दोनों युवक हरियाणा के रहने वाले हैं। बताया कि दोनों स्कूटी संख्या यूके 07 डीई 6551 पर धनौल्टी से मसूरी लौट रहे थे और मसूरी जेपी बैंड के पास ट्रक संख्या यूके-16 सीए 0344 की चपेट में आ गए।  पुलिस मौके पर मौजूद है। युवकों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।

मृतकों के नाम

अंश राज पुत्र जीवन निवासी यूपी

सुनील पुत्र सुखवीर निवासी पानीपत

https://youtu.be/-v6r54PNZNU

Back to top button