Nainital

उत्तराखंड : 2 शातिर अपराधी गिरफ्तार, ज्वैलरी और नगदी बरामद

Breaking uttarakhand newsहल्द्वानी : वनभूलपुरा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. वनभूलपुरा इलाके में अलग-अलग दो चोरियों के मामले में पुलिस ने 2 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, एक अपराधी सलीम जो हल्द्वानी का रहने वाला है और दूसरा रिजवान उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले का रहने वाला है. आरोपियों के पास से चोरी की गई ज्वेलरी और नकदी बरामद कर ली गई है, जो माल बरामद किया है उसकी कीमत ढाई लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है, जबकि 5 हजार की नकदी भी बरामद हुई है, दोनों शातिर अपराधियों का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है, पूर्व में इन पर चोरी के मामले भी दर्ज़ है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सलीम हल्द्वानी का निवासी होने के नाते बंद घरों की रेकी कर फिर रिजवान को रामपुर से हल्द्वानी बुलाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम तक पहुंचाता था. थाना वनभूलपुरा इलाके में हुई यह दोनों चोरियां अगस्त और सितंबर माह में हुई थी, पुलिस लंबे समय से इन दोनों शातिर अपराधियों की तलाश कर रही थी. पुलिस ने इन दोनों अपराधियों को हल्द्वानी के शनि बाजार इलाके से गिरफ्तार किया है।

Back to top button