उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार धीमी जरुर हुई है लेकिन मौतों का आंकड़ा चिंता बढ़ा रहा है। अब आए दिन 5 मौतें कोरोना संक्रमितों की हो रही है। वहीं अच्छी खबर पौड़ी जिले से है जहां एक 93 साल की बुजुर्ग महिला ने कोरोना से जंग लड़ी और कोरोना वायरस को हराया। जी हां मामला श्रीनगर का है जहां 93 वर्षीय बुजुर्ग महिला कोरोना की चपेट में आ गई थी जिसका इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज में चला। बीते दिन कोरोना से लड़कर वो घर लौटी।
इस मामले पर मेडिकल कॉलेज का कहना है कि उत्तराखंड का ये पहला मामला है जहां इतनी बुजुर्ग महिला कोरोना से जंग लड़कर वापस घर लौटी। मिली जानकारी के अनुसार सुरजी देवी (93) अपने परिवार के साथ कंडोलिया रोड पौड़ी रहती हैं। खांसी की शिकायत औऱ भूख न लगने के बाद उन्हें 3 दिसंबर को को पौड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच के बाद उन्हें कोरोना संदिग्ध बताकर रेफर किया गया था। मेडिकल कॉलेज श्रीनगर से संबद्ध बेस अस्पताल में उनका रेपिड टेस्ट हुआ था। मेडिकल कॉलेज के पीआरओ अरुण बडोनी ने बताया कि उपचार के दौरान 16 और 24 दिसंबर को वृद्धा की आरटीपीसीआर जांच की गई। सुरजी देवी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उनको कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। 30 दिसंबर को मेडिसिन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। बीते दिन वो कोरोना से जंग जीतकर वापस घर लौटी। बता दें कि शुक्रवार को पौड़ी में 18 मामले सामने आए थे।