National : 77 वें स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम होगा खास, लालकिले में 1800 विशेष मेहमान करेंगे शिरकत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

77 वें स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम होगा खास, लालकिले में 1800 विशेष मेहमान करेंगे शिरकत

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
1800 special guests will attend Red Fort

हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस को देश बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाता है। लेकिन इस बार 77 वें स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम थोड़ा विशेष होने वाला है। दरअसल इस बार लालकिले में होने वाले कार्यक्रम में 1800 विशेष मेहमान शिरकत करेंगे। सरकार के जन भागीदारी कार्यक्रम के तहत इन विशेष मेहमानों को आमंत्रित रिया गया है।

1800 विशेष मेहमानों में ये है शामिल

लालकिले में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए 1800 लोगों को आमंत्रित किया गया है, इन 1800 लोगों में 660 वाइब्रेंट गांवो के 40 सरपंच शामिल हैं। इनके अलावा किसान उत्पादन संगठनों से जुड़े 250 लोग प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के 50-50 लाभार्थी, 50 श्रम योगी, जिन्होनें सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट और नए संसद भवन के निर्माण में योगदान दिया, सीमा पर सड़को का निर्माण करने वाले कर्मी, 50 खादी कर्मचारी, अमृत सरोवरों का निर्माण करने वाले 50 कर्मी और हर घर जल योजना में काम करने वाले 50 कर्मी, 50 प्राइमरी स्कूल के अध्यापक, नर्सें और मछुआरे इन 1800 विशेष मेहमानों में शामिल हैं।

गार्ड ऑफ ऑनर देंगे की टुकड़ी में होंगे 25 जवान

बता दें कि रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री को सलामी देने वाली सेना, वायुसेना और दिल्ली पुलिस की टुकड़ी में एक अधिकारी और 25 जवान शामिल होंगे। वहीं भारतीय नौसेना के एक अधिकारी और 24 जवान प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर देंगे। गार्ड ऑफ ऑनर की कमांड मेजर विकास सांगवान करेंगे।

TAGGED:
Share This Article