पूरा देश आज 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस बार कर्तव्य पथ पर विविधता की झांकी के साथ-साथ देश के शौर्य की झलक भी देखने को मिलेगी। इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे। इस खास मौके पर भारत को कई देशों ने गणतंत्र दिवस की बधाई।
मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति ने दी बधाई
मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने भारत को गणतंत्र दिवस के शुभअवसर पर शुभकामनाएं दी हैं।
ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने दी शुभकामनाएं
इस खास मौके पर ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी ने 75वें गणतंत्र दिवस की भारत को शुभकामनाएं दी हैं। एंथनी ने कहा हमारे साझा राष्ट्रीय दिवस पर हमारे पास अपनी दोस्ती की गहराई का जश्न मनाने का अवसर है। ऑस्ट्रेलिया और भारत कभी इतने करीब नहीं रहे, जितने अब है।