देहरादून : एक और जहां देहरादून समेत पूरे उत्तराखंड में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है और कई लोग इसकी चपेट में आकर अपनी जान गवा रहे हैं तो वहीं इस बीच बड़ी अच्छी खबर देहरादून के सरकारी अस्पताल से है।
जी हां बता दें कि देहरादून में 7 महीने के बच्चे आरव पंत ने कोरोना से जंग जीती है और आज वह अपने घर चला गया है। मिली जानकारी के अनुसार 7 महीने का बच्चा आरव पंत कई दिनों से दून अस्पताल में भर्ती था और वेंटिलेटर पर था। वो कोरोना से संक्रमित हो गया था।इसके बाद आज आरव पंत कोरोना से जंग जीत कर घर लौट गया है। बच्चे के परिजनों ने डॉक्टर, स्टाफ नर्स और मीडिया का धन्यवाद अदा किया है। कोरोना के कहर के बीच यह है उत्तराखंड से एक अच्छी खबर है।