देहरादून: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच वहां फंसे उत्तराखंड के छात्रों के वापस लौटने का सिलसिला जारी है। आज फ्लाइट 6-ई 8386 और 6-ई 9541 से ये बच्चे वापस लौटे हैं। सरकार लगातार वहां फंसे छात्रों को वापस लाने के प्रयासों में जुटी है।
सभी छात्र और छात्राओं को अपर रेजिडेंट कमिश्नर अजय मिश्रा, वरिष्ठ प्रबंधन अधिकारी रंजन मिश्रा, सहायक प्रोटोकॉल अधिकारी मनोज जोशी और दीपक चमोली ने रिसीव किया।
वापस लौटने वाले स्टूडेंट्स
भानु प्रताप सिंह तोमरी
जिला-देहरादून
कुर्बान अली
जिला-हरिद्वार
मनीष कुमार थापा
जिला-देहरादून
कन्हैया
जिला-हरिद्वार
प्रशांत
जिला-उधम सिंह नगर
रिया रावत
जिला-पौड़ी गढ़वाल 9997881626