ऋषिकेश। गाजियाबाद से ऋषिकेश घूमने आए 6 दोस्तों में से दो युवकों की गंगा में डूबने से मौत हो गई। घूमने की खुशी मातम में बदल गई। मिली जानकारी के अनुसार मामला आज शुक्रवार सुबह 11 बजे का है,। जानकारी मिली है कि आज 6 युवकों का ग्रुप गाजियाबाद से ऋषिकेश घूमने आया था जो की आज नीम बीच पर नहा रहे थे। इस बीच सभी गंगा की धाराओं से अटखेलिया करने लगे कि अचानक दो युवकों का पैर फिसल गया और वो गंगा में डूब गए। साथियों ने शोर मचाया तो आस पास के लोग मौके पर पहुंचे।
युवकों की चीख पुकार सुनकर मौके पर तैनात मुनिकीरेती जल पुलिस के जवान सुभाष ध्यानी ,विदेश चौहान, पुष्कर रावत,महेंद्र चौधरी,नन्दन सिंह नेगी और कमल रावत ने स्कूबा डाइबिंग की और दोनों को नदी से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है।
थाना प्रभारी रितेश शाह ने जानकारी दी कि कुछ युवक गाजियाबाद से घूमने आए थे जो की नीम बीच पर नहाने गए थे जिसमे से दो युवकों का पैर फिसल गया और वो डूब गए। दोनों के शवों को बरामद कर लिया गया है। दोनों की पहचान शुभम पुत्र पदम सिंह ( 25) व रजत खन्ना पुत्र अनुज खन्न (21) दोनो निवासी शालीमार गार्डन गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।