- Advertisement -
रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में हो रही चोरी का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है पुलिस चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चार चोरों को गिरफ्तार कर लिए है। ओर चोरी किया हुआ सामान भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।
मंगलौर क्षेत्र में चोर का गिरोह लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। चोरों ने टेंट की दुकान सहित अलग अलग स्थानों पर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे। कस्बे में हो रही लगातार चोरी की घटनाओं की शिकायत के बाद मंगलौर पुलिस ने चोरो की तलाश शुरू करदी। और पुलिस टीम ने चार चोरों का दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों से चोरी किया हुआ सामान भी बरामद कर लिया है। पकड़े गए चोर पहले भी कई चोरियो की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।