Uttarakhandhighlight

38th National games : खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया तेज, 2 जनवरी तक जमा करनी होगी रिपोर्ट

38वें राष्ट्रीय खेलों (38th National games)के लिए उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया तेज हो गई है. उत्तराखण्ड ओलंपिक संघ ने चयन प्रक्रिया के संबंध में राज्य खेल संघों के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं. इसके साथ ही, चयन ट्रायल रिपोर्ट के लिए भी समय सीमा तय कर दी गई है. राज्य खेल संघों को 2 जनवरी 2025 तक चयन ट्रायल रिपोर्ट जमा करनी होगी.

खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया तेज

ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. डी.के सिंह की ओर से सभी राज्य खेल संघों को पत्र भेजा गया है. इस पत्र में कहा गया है कि चयन ट्रायल रिपोर्ट के साथ वीडियो फुटेज व फोटो उपलब्ध कराना भी आवश्यक होगा. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी चयन की प्रक्रिया में पारदर्शिता का खास ध्यान रखा जाए और राष्ट्रीय खेलों में राज्य के प्रतिनिधित्व के लिए योग्य खिलाड़ियों का चयन किया जाए. महासचिव ने कहा कि दिशा निर्देशों का पालन न किए जाने की स्थिति में उचित कार्रवाई की जाएगी.

निष्पक्ष तरीके से होंगे सभी ट्रायल

चयन प्रकिया के दिशा निर्देशानुसार सभी चयन ट्रायल निष्पक्ष तरीके से आयोजित करने होंगे और प्रत्येक पात्र एथलीट को समान अवसर प्रदान किए जाएंगे. एथलीटों को 28 जनवरी को उद्घाटन समारोह से कम से कम छह महीने पहले उस राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए या उस राज्य में निवास करना चाहिए या कार्यरत होना चाहिए, जहां की राज्य टीम के लिए वे दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं.

ट्रायल के दौरान मौजूद रहेंगे योग्य प्रशिक्षक

प्रत्येक राज्य खेल संघ को यह सुनिश्चित करना होगा कि संबंधित खेल में विशेषज्ञता के लिए मान्यता प्राप्त एक योग्य प्रशिक्षक या चयनकर्ता उत्तराखण्ड के एथलीटों का आंकलन करने के लिए ट्रायल के दौरान मौजूद रहे. पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी चयन परीक्षणों की वीडियो रिकॉर्डिंग करनी होगी. इसके अलावा, परीक्षणों की तस्वीरें भी लेनी होगी.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button