केदारघाटी में आपदा के पांच दिन बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. रेस्क्यू के पांचवें दिन अब तक 340 यात्रियों का रेस्क्यू किया गया है. बता दें नौ बजे तक 133 यात्रियों का रेस्क्यू किया गया था. खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू किए यात्रियों की संख्या बढ़कर 340 पहुंच गई है.
पांचवें दिन अब तक किया 340 यात्रियों का रेस्क्यू
केदार घाटी का मौसम साफ होने के साथ ही एमआई-17 और चिनूक से एयर लिफ्ट रेस्क्यू शुरू हो गया है. जहां एमआई-17 चारधाम हेलीपैड गुप्तकाशी पर यात्रियों को उतार रहा है. जबकि चिनूक गौचर हवाई पट्टी पर यात्रियों को उतार रहा है. वहीं लिंचोली और भीमबली तक पहुंचे यात्रियों को हैलीकॉप्टर से नीचे लाया जा रहा है. अब तक कुल 340 यात्रियों को केदारनाथ, लिंचोली व भीमबली से सुरक्षित एयरलिफ्ट किया गया है.
केदारनाथ में कल तक रेस्क्यू पूरा होने की उम्मीद
एनडीआरएफ के कमांडेंट सुदेश कुमार ने केदारघाटी में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि केदारनाथ के विभिन्न पड़ावों में फंसे यात्रियों का रेस्क्यू जारी है. आज शाम या कल तक रेस्क्यू अभियान पूरा होने की उम्मीद की जा रही है. बता दें घायल, बुजुर्ग और दिव्यांगों का ट्रॉली से रेस्क्यू किया जा रहा है. इसके साथ ही जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को वाश आउट क्षेत्रों में सुरक्षा दीवार और पुश्तों का निर्माण जल्द शुरू करवाने के निर्देश दिए हैं.