चमोली : रविवार को आई आपदा से तपोवन, रिंगी, करछो, रैणी समेत कई गांव प्रभावित हुए है। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सेना, आईटीबीपी, पुलिस समेत कई टीमें रेस्क्यू में लगी हैं। वहीं बता दें कि अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है। जी हां शासन ने आंकड़ा जारी किया है जिसमे 31 लोगों के शव बरामद हुए हैं। जिसमे से 29 की शिनाख्त नहीं हो पाई है वहीं 2 की शिनाख्त हो गई है। रैणी गांव में सोमवार सुबह जब मौके पर पहुंचे तो बचाव दल ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया था। एसडीआरएफ, पुलिस, एनडीआरएफ, सेना और आईटीबीपी की टीम रविवार से ही रेस्क्यू में लगी हुई है। कई लोगों की जिंदगियां एसडीआरएफ समेत टीमों ने बचाई और कईयों के शव बरामद किए। इन सबके बीच उत्तराखंड एसडीआरएफ की मेहनत को सलाम है। अब तक जिंदगियों की खोज में निकली एसडीआरएफ ने कई शव बरामद किए हैं। एसडीआरएफ की टीम इस तलाश में है कि कहीं क्या पता कोई जिंदगी बचा सकें। अब तक 31 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। वहीं 31 शवों में से 2 की शिनाख्त हो गई है जबकि 29 की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
बता दें कि अभी थोड़ी देर पहले उत्तराखंड एसडीआरएफ ने दडोली गाँव में नदीं से एक शव बरामद किया है जो कि पुरुष का बताया जा रहा है। एसडीआरएफ अब तक कई शवों को बरामद कर चुकी है और कइय़ों की शिनाख्त भी हो गई है।