इजरायल और आतंक संगठन हमास के बीच जंग में अभी तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इजरायल ने भी हमास के खिलाफ ऑपरेशन एयर स्वोर्ड्स शुरु कर दिया है। हालांकि, इस दौरान भारत के मेघालय राज्य के 27 नागरिक फल्स्तीन के बेथलहम शहर में फंस गए हैं।
मेघालय के सीएम ने किया पोस्ट
मेघालय के सीएम कोनराड संगमा ने एक्स पर पोस्ट में लिखा- यरूशलम की पवित्र तीर्थयात्रा के लिए गए मेघालय के 27 नागरिक इजरायल और फलस्तीन के बीच तनाव के कारण बेथलहम में फंस गए है। मैं उनकी सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित करने के लिए विदेश मंत्रालय के संपर्क में हूं।
हमले में 300 से अधिक लोगों की मौत
बता दें, आतंकी संगठन हमास ने शनिवार को स्वतंत्र फलस्तीन की मांग करते हुए इजरायल के सात शहरों पर अचानक हमला कर दिया। इस दौरान उसने हजारों रॉकेट दागे, जिसमें शारनेगेव शहर के मेयर समेत 300 से अधिक लोग मारे गए। हमास के आतंकियों ने कई विदेशी नागरिकों को भी बंधक बना लिया है।
इजरायल के पीएम ने किया युद्ध का ऐलान
वहीं हमास के हमले का जवाब देते हुए इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने भी युद्ध का एलान कर दिया। उन्होनें कहा कि हमास के सभी ठिकानों को मलबे में तब्दील किया जाएगा। उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
यहूदियों के त्योहार के दौरान हुआ हमला
वहीं अभी तक हमास के 230 आतंकी इस हमले में मारे गए हैं। हमास ने यह हमला तब किया, जब यहूदी धर्म मनाने वाले लोग अपना त्योहार मना रहे थे। ऐसा हमला 50 साल पहले 1973 में इजरायल पर किया गया था। यह हमला मिस्र और सीरिया की सेनाओं ने किया था। दोनों देश 1967 के युद्ध में इजरायल द्वारा कब्जा की गई अपनी जमीन छुड़ाना चाहते थे।