वो कहावत हैं ना, ‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोई…’, ये कहावत जो हम आपको खबर बताने जा रहे है उसपर बिल्कुल स्टीक बैठती है। यहां एक छोटे बच्चे की सूजबूझ और बहादूरी से उसकी और उसकी मां की जान बच गई। ये चमत्कारी घटना बिहार के किशनगंज के सौदागर पट्टी इलाके से सामने आ रही है।
जहां पर एक महिला कपड़े की दुकान के बाहर अपने बच्चे के साथ खड़ी थी। एकदम से बच्चे ने ऊपर की ओर देखा। तुरंत ही उसके मां का हाथ पकड़कर खींचा। कुछ ही सेकंड बाद वहां पर हाईटेंशन लाइन का तार गिर गया। इस घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।
ऊपर देखा और हाथ पकड़कर खींच लिया…,
दरअसल गुरुवार की दोपहर मां बच्चे के साथ दुकान के बाहर खड़ी थी। बच्चे की नन्हीं आंखें दुकान और उसके चारों और जा रही थी। इसी दौरान शायद बच्चे ने किसी अनहोनी को महसूस कर लिया था। अचानक बच्चे की नजर ऊपर लटके बिजली के तारों पर पड़ती है। थोड़ी स्पार्किंग होती है।
कैसे तीन साल के मासूम ने 5 सेकंड में बचाई मां की जान
बच्चा समझ जाता है कि कुछ तो होने वाला है। जिसके चलते वो तुरंत ही अपनी मां का हाथ मजबूती से पकड़ लेता है और उन्हें अंदर की ओरी खींच लेता है। ये सब कुछ सेकेंड्स में होता है। इसके बाद 11 हजार वोल्ट का तार ठीक वहीं पर गिर जाता है। जहां पहले बच्चा अपनी मां के साथ खड़ा था। अगर बच्चे ने मां को हटाया नहीं होता तो ना जाने क्या होता। इसकी कल्पना करना ही काफी भयावह है।
वायरल हुआ CCTV फुटेज
आसपास के लोग और स्थानीय दुकानदार इस घटना को देखकर हैरान रह गए। CCTV फुटेज देखकर लोग काफी हैरान रह गए। कैसे इतने छोटे बच्चे की सूजबूझ से मां की जान बच गई। बताते चलें कि ये पूरी घटना पांच सेकड्स में हुई।



