पौड़ी: यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे घमासान युद्ध के बीच भारतीय एंबेसी ने 250 भारतीय छात्रों को सुरक्षित रोमानिया पहुंचा दिया है। इन सभी छात्रों को रोमानिया से जल्द एयर लिफ्ट किया जाएगा। यूक्रेन में पढ़ रही श्रीनगर की आकांक्षा कुमारी ने बताया कि वो अपने सभी साथियों के साथ सुरक्षित रोमानिया पहुंच चुकी है।
आकांक्षा ने बताया कि पिछले दो दिन उसने और उसके सभी साथियों ने बहुत कष्ट में गुजारे। वह दो दिन से बंकर में ही थे। एटीएम वहां काम नहीं कर रहे थे। खाने-पीने की भी कमी आ गयी थी लेकिन अब सब ठीक है वे रोमानिया से जल्द अपने देश भारत आने वाले है। परिजनों ने बताया कि आकांक्षा शुक्रवार को आने वाली थी, लेकिन हवाई अड्डों के युद्ध से प्रभावित होने और यातायात की समस्या होने की वजह से यात्रा रद्द हो गई थी।
श्रीनगर शहर की आकांक्षा कुमारी और रोहित वर्मा यूक्रेन के चेर्नवित्सी शहर में स्थित बूकोवियान स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं। रोहित एमबीबीएस तृतीय और आकांक्षा द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत हैं। रोहित की भी शुक्रवार को वापसी का टिकट था, लेकिन बुकिंग रद्द हो गई।