Uttarakhand Weather UpdateBig News

उत्तराखंड में बदला मौसम, IMD ने जारी किया बारिश और भूस्खलन का अलर्ट, सावधान रहें


Uttarakhand Weather Update : उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश जिलों के लिए बारिश का अलर्ट (uttarakhand rain alert) जारी किया है. साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों के लिए भूस्खलन की आशंका जताई है.

उत्तराखंड में बदला मौसम, IMD ने जारी किया बारिश और भूस्खलन का अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 25 मई को उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश होने की आशंका है. चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट है. जबकि देहरादून, पौड़ी, टिहरी और नैनीताल जिले में आकाशीय बिजली चमकने और गर्जन के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं.

उत्तराखंड में मानसून कब पहुंचेगा (when will monsoon arrive in uttarakhand)

मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन को लेकर सतर्कता पर बरतने के निर्देश दिए हैं. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा. बता दें केरल में मानसून ने दस्तक दे दी है. केरल पहुंचने के बाद मानसून को उत्तराखंड में आने में लगभग 20 दिन का समय लगता है. ऐसे में जून के मध्य तक उत्तराखंड में मानसून (uttarakhand monsoon) के पहुंचने की संभावना है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button