अयोध्या नगर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रभाकर(33) एक ऐड एजेंसी में जॉब करता था और ओल्ड मिनाल का निवासी था। उसकी शादी साल 2015 में हुई थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होने लगा था। वहीं इससे तंग आकर उसकी पत्नी उसको छोड़कर अपने मायके चली गई। प्रभाकर ने पत्नी को समझाकर मायके से वापस लाने की काफी कोशिश की लेकिन वो नहीं मानी। प्रभाकर ने पत्नी को मनाया लेकिन वो मानने को राजी नहीं हुई।
प्रभाकर के घरवालों ने बताया कि इसी के चलते वह मानसिक तनाव में रहने लगी। रविवार की रात को खाना खाने के बाद प्रभाकर अपने कमरे में गया था। दूसरे दिन उसे ड्यूटी पर जाना था, लेकिन वह कमरे से बाहर नहीं आया। जब उसकी मां उसे बुलाने कमरे में गईं, तो वह उन्हें फांसी के फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने उसे फंदे से उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला जिसमे लिखा था कि उसके परिवार वालों को परेशान न किया जाए। उसने लिखा कि वो अपनी मर्जी से खुदकुशी कर रहा है।