Dehradun : VIDEO : सैल्यूट करने के बाद जब CM ने जोर से हिलाया मंत्री गणेश जोशी का हाथ, सब लगे ठहाके लगाने - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

VIDEO : सैल्यूट करने के बाद जब CM ने जोर से हिलाया मंत्री गणेश जोशी का हाथ, सब लगे ठहाके लगाने

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read

देहरादून : बीते दिन शुक्रवार को तीरथ कैबिनेट के मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कई ऐसे किस्से हुए जिससे हर किसी के चेहरे पर हंसी छा गई है। जी हां जब मसूरी से विधायक गणेश जोशी मंत्री पद की शपथ लेने मंच पर आए और शपथ लेने के बाद जब उन्होंने सीएम को आर्मी जवान की तरह सैल्यूट किया तो महफिल का ध्यान उनकी ओऱ खींचा चला आय़ा। वहीं इसके बाद सरल अंदाज में सीएम तीरथ सिंह रावत ने गणेश जोशी का हाथ पकड़कर और जोर से हिला डाला जिसके बाद सीएम खुद भी हंसे और मीडियावालों समेत हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ गई। इतना ही नहीं इस दौरान ठहाकों के बीच मंत्री गणेश जोशी हस्ताक्षर करना भूल गए वहीं वहां मौजूद अधिकारियों ने उनको हस्ताक्षर की याद दिलाई।

Share This Article