Big NewsPithoragarh

उत्तराखंड के लिए बुरी खबर : SSB में सब इंस्पेक्टर की पिथौरागढ़ में मौत, कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

Badrinathएक बार फिर से उत्तराखंड सहित पूरे देश के लिए बुरी खबर है। जी हां पिथौरागढ़ के लोहाघाट में तैनात बड़कोट तहसील निवासी एक एसएसबी उपनिरीक्षक की मौत हो गई है। जानकारी मिली है कि जवान की कोरोना रिपोर्ट भई पॉजिटिव आई थी।

जवना के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह पंवार(50) उत्तरकाशी के ग्राम स्यालब(पट्टी ठकराल)थाना बड़कोट के रहने वाले थे जिनकी तैनाती पिथौरागढ़ के लोहाघाट में थी। जानकारी मिली कि कुछ दिनों पहले अचानक जवान की तबियत बिगड़ गई थी औऱ उन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। वहीं वहां से उन्हें हल्द्वानी रेफर किया गया लेकिन हल्द्वानी पहुंचने से पहले ही रास्ते में एसएसबी जवान ने दम तोड़ दिया।

वहीं जवान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी मिली है कि उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह पँवार अपने पीछे पत्नी, दो बेटियां को छोड़ गए। जानकारी मिली है कि जवान ने एक बेटी की शादी हो चुकी है जबकि एक अविवाहित है। और जवान का परिवार वर्तमान में देहरादून में रहता है।

Back to top button