highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड VIDEO : जब अचानक जमीन से निकलने लगी आग की लपटें, मचा हड़कंप

रुद्रपुर के मुख्य बाजार में आज अचानक नगर निगम द्वारा चल रहे निर्माण कार्य के दौरान ही अचानक शहर के अंदर बिछी गैस पाइपलाइन से आग बरसने लगी।

रुद्रपुर के मुख्य बाजार में अचानक अफरा-तफरी का माहौल हो गया कारण था बाजार के अंदर बिछी गैस पाइपलाइन से अचानक आग निकलना। इस मंजर को देखकर व्यापारी और बच्चे अचंभित रह गए और आनन-फानन में जेसीबी की मदद से वहां पर रेता डालकर आग पर व्यापारियों ने काबू पाया।

Back to top button