highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड VIDEO : गर्मी से चढ़ा इंदिरा हृदयेश का पारा, बोलीं- हम आदी नहीं भइया, मुझे नहीं पसंद ऐसे कार्यक्रम

उधमसिंह नगर/रुद्रपुर-कॉंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह कुमाऊँ दौरे पर हैं। इसी कड़ी के चलते गुरुवार को रुद्रपुर पहुँंचे। उनके साथ नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश भी मौजूद थी। बढ़ती गर्मी ने अचानक नेता प्रतिपक्ष पारा चढ़ा दिया और वह नगर कांग्रेस कमेटी के बद इंतज़ामी से आक्रोशित हो कर नगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा को फटकार लगा डाली। गौरतलब है कि काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गुरुवार को रुद्रपुर दौरे पर पहुँचे हैं। उनके साथ नेता प्रति पक्ष इंदिरा हृदयेश भी मौजूद थीं। प्रदेश अध्यक्ष का कार्यक्रम लोक निर्माण विभाग में रखा गया था। जब काँग्रेस के दोनों नेता कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुँचे तो नगर काँग्रेस कमेटी द्वारा पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। खुले में रखे गये इस कार्यक्रम में लगी गर्मी से नेता प्रतिपक्ष का पारा चढ़ गया और उन्होंने नगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा को खूब लताड़ लगा दी। वहां पंखे तक की व्यवस्था नहीं थी। उन्होंने गुस्से में बोलते हुए कहा कि न यहां पंखा है और न ही एयर कंडीशन है। उन्हें ऐसी गर्मी में बैठने की आदत नहीं है, हम एसी में कार्यक्रम करवाते हैं।इंदिरा की इस फटकार के दौरान प्रीतम सिंह मुस्कुराते रहे। भरी सभा मे नगर अध्यक्ष को जब लताड़ पड़ी तो वह आगे का संचालन करना ही भूल गये।

Back to top button