देहरादून समेत प्रदेश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज मंगलवार को सचिवालय संघ ने मुख्य सचिव ओम प्रकाश को पत्र लिख कर प्रदेश भर के कार्यालयों में 50 प्रतिशत उपस्थिति की व्यवस्था लागू करने की मांग की।
आपको बता दें कि सचिवालय संघ ने तत्काल कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण किये जाने के लिए भारत सरकार और उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अपनायी गई 50% उपस्थिति की व्यवस्था को राज्य मे लागू करने की मांग की। सचिवालय संघ ने कहा कि मुख्य सचिव के स्तर से तत्काल मुख्यमंत्री से आदेश प्राप्त करते हुए 50% उपस्थिति की व्यवस्था लागू करने पर विचार किए जाने का आश्वासन दिया गया है। संघ के स्तर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि संघ के अनुरोध को तत्काल स्वीकार न करने की स्थिति मे सचिवालय संघ अपने सदस्यों के स्वास्थ्य एवं जानमाल की सुरक्षा के लिए आवश्यकता पड़ने पर कार्मिकों के हित मे कोरोना संक्रमण से बचाव केलिए ऐतिहातन सचिवालय को 01 सप्ताह के लिए बन्द करने पर सभी संवर्गीय संघों के साथ अपनी बैठक कर निर्णय लेने के लिए बाध्य होगा।
मुख्य सचिव के साथ हुई वार्ता में संघ की ओर से अध्यक्ष के अतिरिक्त उपाध्यक्ष सुनील लखेडा, सम्प्रेक्षक अरविंद कुमार, रीता कौल, भुवन जोशी, पंकज मिश्र आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।